Most-Expensive Apartment Deal: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी डील (most expensive apartment ) का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना है. दरसअल, यहां एक अपार्टमेंट 369 करोड़ रुपए (triplex apartment at Rs 369 cr,) में बिका है जो कि अब तक की सबसे महंगी डील मानी जा रही है. कोंट्रासेप्टिव बनाने वाली कंपनी फैमी केयर के मालिक JP टपारिया (JP Taparia) के परिवार ने मुंबई के मालाबार हिल इलाके में ये ट्रिपलेक्स अपार्टमेंट खरीदा है.
Bank FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रहा ज्यादा ब्याज; जानें कौन सा बैंक है सबसे आगे?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टपारिया ने ये अपार्टमेंट रियल्टी डेवलपर कंपनी लोढ़ा ग्रुप (Lodha Group) से खरीदा है. बताया जा रहा है कि इस अपार्टमेंट का टोटल एरिया 27,160 स्क्वायर फुट है और यह डील 1.36 लाख रुपये प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से हुई है.
बता दें कि इससे पहले फरवरी में वेलस्पन ग्रुप (Welspun Group) के चेयरमैन बीके गोयनका (BK Goenka) ने मुंबई के वर्ली में 240 करोड़ रुपये में एक पेंटहाउस खरीदा था जो उस समय सबसे महंगी रेजिडेंशियल डील थी.