Mother Dairy Hikes Milk Price: दूध के दाम (Milk Price) बढ़ने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. एक बार फिर मदर डेयरी ने दूध (Mother Dairy Milk) के दाम में बढ़ोतरी की है. कंपनी ने फुल क्रीम और टोकन वाले दूध की कीमतों में इजाफा किया है. यानी अब आपको मदर डेयरी का दूध लेने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी होगी.
पीटीआई के मुताबिक, मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध के दाम में 1 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी (Milk Price Hike) का ऐलान किया है. इसके साथ ही टोकन वाले दूध (Token Milk) की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. कंपनी ने दूध के ये दाम दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के ग्राहकों के लिए बढ़ाए हैं.
ये भी पढ़ें: Mainpuri Bypoll: मैनपुरी में दिखी मुलायम की परिवार की एकता, शिवपाल ने बहू को जिताने की अपील की
गौरतलब है कि बीते अक्टूबर महीने में भी मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध के दाम 2 रुपये बढ़ाए थे. इसके बाद एक लीटर फुल क्रीम दूध 63 रुपये प्रति लीटर हो गया था. नई कीमतें सोमवार से लागू अब फुल क्रीम दूध पर 1 रुपये बढ़ाए जाने के बाद आपको एक लीटर दूध के लिए 63 के बजाय 64 रुपये खर्च करने होंगे.
इसी तरह टोकन मिल्क के भाव को 48 रुपये प्रति लीटर से अब बढ़ाकर 50 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने लागत बढ़ने के चलते दूध की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया है.