MRF Share Price: टायर सेक्टर की बड़ी कंपनी MRF ने आज शेयर मार्केट में नया रिकॉर्ड बनाया है. 1 लाख रुपए के आंकड़े को छूने वाला MRF देश का पहला स्टॉक बना है. फिलहाल भारतीय शेयर बाजार में MRF का शेयर सबसे महंगा स्टॉक है.
MRF शेयर 13 जून 2023 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 1,00,300 रुपए पर पहुंच गया. ये स्टॉक बीएसई पर आज 99,500 पर खुला. इसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 42,444.98 करोड़ रुपए हो गया है.
बता दें कि 2010 में MRF के शेयर का भाव 1,000 रुपए था. वहीं, 2012 में शेयर ने 10,000 रुपये के लेवल को छुआ. 2014 में MRF के शेयर की कीमत 25,000 रुपए और 2016 में 50,000 रुपए थी. वहीं, ये शेयर 20 जनवरी 2021 को 90,000 के पार बंद हुआ था. इसके करीब ढाई साल बाद ये शेयर 90,000 रुपए से 1 लाख रुपए तक पहुंच गया है.
टायर कंपनी एमआरएफ की शुरुआत 1946 में के एम मैमन मापिल्लई ( K.M. Mammen Mappillai) ने की थी. इसका पूरा नाम मद्रास रबर फैक्ट्री है. शुरुआत में ये टॉय बैलून बनाते थे. 1960 के बाद इन्होंने टायर बनाना शुरू किया था.