भारत और एशिया के दूसरे सबड़े बड़े धनकुबेर और Reliance Idustries के मुखिया Mukesh Ambani रईसों की लिस्ट में छलांग लगाते हुए नौवें पायदान पर काबिज हो गए हैं. आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी की बदौलत अंबानी के नेटवर्थ में सुबह सवा दस बजे तक 4.7 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका था.
यह भी पढ़ें: Tata Steel ने रूस के साथ खत्म किये कारोबारी रिश्ते, नहीं इंपोर्ट करेगी कच्चा माल
Bloomberg Billionaires Index में मुकेश अंबानी 9वें तो फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट में वे 10वें पायदान पर हैं. अंबानी ने दो पायदान की छलांग लगाते हुए स्टीव बॉल्मर और लैरी एलिशन को पीछ छोड़ दिया है.
फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट में मुकेश अंबानी को 4.7 अरब डॉलर की कमाई के साथ सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. वहीं दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk को सबसे बड़े नुकसान का सामना करनापड़ा. Tesla के संस्थापक मस्क को एक ही दिन में 12.1 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.
कायम है Adani का दबदबा
बता दें कि मुकेश अंबानी के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी Gautam Adani दुनिया के रईसों की लिस्ट में 6वें नंबर पर काबिज हैं. अडानी की कुल संपत्ति 117 अरब डॉलर है तो वहीं अंबानी की 101 अरब डॉलर है.