MG Motor News: रिलायंस इंडस्ट्रीज, चीन की कार कंपनी एमजी मोटर (MG Motor) का भारतीय कारोबार खरीद सकती है. बता दें कि एमजी मोटर पर चीन की कार कंपनी SAIC मोटर कॉर्प लिमिटेड का मालिकाना हक है. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी भारत में अपने कार बिजनेस में मेजॉरिटी स्टेक यानी 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी बेचना चाहती है जिसके लिए वह कई कंपनियों से बात कर रही है. इन कंपनियों में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो ग्रुप, प्रेमजी इनवेस्ट और जेएसडब्ल्यू ग्रुप शामिल हैं.
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद की वजह से चीनी कंपनियों को भारत में एफडीआई यानी विदेश निवेश मिलना मुश्किल हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, एमजी मोटर इंडिया ने पैरेंट कंपनी से फंड जुटाने के लिए दो साल पहले अप्लाई किया था लेकिन अभी तक भारत सरकार की तरफ से मंज़ूर नहीं मिली है. इस वजह से एमजी मोटर दूसरे विकल्पों की तलाश कर रही है.