Mukesh Ambani के नेतृत्व वाली , Reliance Industries अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट ब्रिटेन की फार्मेसी चेन बूट्स (Boots) के लिए बोली लगाने की योजना बना रही है.
माना जा रहा है कि यह डील 9.5 से 10 अरब डॉलर की हो सकती है. अगर यह परवान चढ़ती है तो विदेश में मुकेश अंबानी की सबसे बड़ी डील होगी. खबरों के मुताबिक Reliance और अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट मिलकर अमेरिका की कंपनी वालग्रींस बूट्स अलायंस इंक (Walgreens Boots Alliance Inc) के इंटरनेशनल केमिकल एंड ड्रगस्टोर यूनिट्स को खरीदने के लिए हाथ मिलाने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Twitter खरीदने के बाद अब अगला नंबर Coca Cola का, Elon Musk ने ट्वीट पर किया ऐलान
ब्रिटेन में यह कंपनी बूट्स के नाम से फार्मेसी स्टोर चलाती है. Walgreens अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी चेन है. कंपनी ने जनवरी में रणनीतिक समीक्षा की घोषणा के बाद बूट्स के बिजनस को बेचने और अपने घरेलू बिजनस पर फोकस करने का फैसला किया था.
बता दें कि, अमेरिका की बायआउट फर्म अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट (Apollo Global Management) ने साल 2010 में केमिकल कंपनी LloyndelBasell को खरीदने की रेस में रिलायंस को पछाड़ दिया था. हालांकि, अब अंबानी इसी कंपनी के साथ मिलकर विदेश में अपनी सबसे बड़ी डील करने जा रहे हैं.