अक्सर बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारी-अधिकारियों को रहने के लिए घर की सुविधा देती हैं...लेकिन आप तब क्या कहेंगे जब कोई कंपनी अपने अधिकारी के लिए 1-2 या 10 करोड़ नहीं बल्कि 1500 करोड़ का घर गिफ्ट कर दे...चौंकिए नहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपनी कंपनी के अधिकारी मनोज मोदी (Manoj Modi) के लिए को ऐसा ही घर गिफ्ट किया है.
मनोज मोदी हमेशा से मुकेश अंबानी के राइट हैंड माने जाते हैं. अंबानी ने उनके लिए जो घर खरीदा है वो 22 मंजिला है और मुंबई (Mumbai) में ही नेपियन सी रोड (nepean sea road) में स्थित है. इस घर का नाम वृंदावन है और करीब 1.7 लाख वर्ग फुट इलाके में फैली है. घर के फर्नीचर इटली से मंगाए गए हैं. 22 फ्लोर वाली इस इमारत में पहली सात मंजिलें कार पार्किंग के लिए रिजर्व हैं. मनोज मोदी की इमारत का हर फ्लोर 8,000 वर्ग फुट में फैला है.