Brand Guardianship Index: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2024 (Brand Guardianship Index 2024) में दूसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला, गूगल के CEO सुंदर पिचाई, एपल के टिम कुक और टेस्ला के एलन मस्क पीछे छोड़कर ये पोजीशन हासिल की है.
बता दें कि यह स्थान उन्होंने लगातार दूसरे साल हासिल किया है. उनसे आगे केवल टेनसेंट के सीईओ हुआतेंग मा (Huateng Ma) ही निकल पाए हैं.
यह लिस्ट ब्रांड फाइनेंस (Brand Finance) द्वारा जारी की गई है, जिसके मुताबिक मुकेश अंबानी को भारतीयों की लिस्ट में पहले और दुनियाभर में दूसरे स्थान पर रखा गया है. इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने 'डायवर्सिफाइड' ग्रुप की कैटेगरी में टॉप रैंक हासिल की है.
ये भी देखें: एलन मस्क को पीछे छोड़कर टॉप पर पहुंचे बर्नार्ड अरनॉल्ट, जानें किस स्थान पर हैं अंबानी
ब्रांड फाइनेंस के ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2024 में अंबानी को 80.3 का BGI स्कोर मिला है जो कि टेनसेंट के सीईओ हुआतेंग मा के स्कोर 81.6 से थोड़ा ही कम है. इस लिस्ट में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन पांचवें नंबर पर पहुँच गए हैं. 2023 में उन्हें आठवां स्थान मिला था. वहीं, उनके ठीक पीछे महिंद्रा एंड महिंद्रा के अनीश शाह रहे जिन्होंने छठी रैंक हासिल की. उनके बाद इंफोसिस के सलिल पारेख 16वें नंबर पर रहे.
ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स उन सीईओ को लिस्ट में स्थान देता है जो सभी स्टेकहोल्डर्स- कर्मचारी, निवेशक और बड़े पैमाने पर समाज की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए सस्टेनेबेल तरीके से बिज़नेस वैल्यू बनाते हैं. ब्रांड फाइनेंस एक बैलेंस्ड स्कोरकार्ड के आधार पर सीईओ का मूल्यांकन करता है जो उनकी कंपनी के ब्रांड और लॉन्ग-टर्म वैल्यू के मैनेजमेंट के रूप में उनकी काम करने की क्षमता को मापता है.
ये भी देखें: अमीरों की लिस्ट में अंबानी ने फिर अडानी को पछाड़ा, अब इतनी है दोनों की संपत्ति