रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)ने जियो टेलिकॉम के डायरेक्टर पद से इस्तीफा(Mukesh Ambani resign) दे दिया है. उनके बेटे आकाश अंबानी(Akash Ambani) जियो के नए चेयरमैन(Akash Ambani chairman) बनाए गए हैं. कंपनी के बोर्ड ने आकाश की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने ये जानकारी सेबी को भी दी है.
सेबी को रिलायंस जियो ने बताया कि 27 जून 2022 को बोर्ड की मीटिंग रखी गई थी. मीटिंग में रिलायंस जियो के बोर्ड ने आकाश अंबानी को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है. मुकेश अंबानी ने 27 जून से प्रभावी कंपनी के निदेशक के रूप में इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि जियो देश का लीडिंग 4G टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर है. कंपनी की स्थापना 2019 में हुई थी.
ये भी पढ़ें:Helicopter Emergency Landing: अरब सागर में बड़ा हादसा, हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
पंकज मोहन पवार को कपंनी ने नया मैनेजिंग डायरेक्टर बताया है. बता दें कि मुकेश अंबानी ने पिछले साल दिसंबर में कंपनी की लीडरशिप में बदलाव की बात कही थी. तब उन्होंने कहा था कि बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए नए नेतृत्व को आगे लाना होगा. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वे जियो की कमान नई पीढ़ी को सौंपना चाहते हैं. हालांकि तब उन्होंने ये बदलाव कब होगा ये नहीं बताया था?