CNG-PNG Price Hike : त्योहारी सीजन में आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है. दरअसल सरकारी गैस कंपनियों ने नेचुरल गैस की कीमतों में 40 प्रतिशत तक का इजाफा (Natural gas price hiked by up to 40 percent) किया है. इसके चलते मुंबई महानगर गैस लिमटेड (MGL) ने CNG की कीमतों में 6 रुपये की वृद्धि की है. वहीं PNG की कीमतों में प्रति यूनिट 4 रुपये का इजाफा किया गया है. नई दरों के अनुसार मुंबई में 80 रूपए प्रति किलो के हिसाब से मिलने वाली CNG सोमवार मध्यरात्रि से 86 रुपये प्रति किलो मिल रही है. वहीं 48.50 रुपये प्रति एससीएम की दर से मिलने वाली PNG अब 52.50 रुपये प्रति एससीएम पर मिल रही है.
ये भी देखें : जम्मू कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की निर्मम हत्या, शव में आग लगाने की कोशिश
बता दें कि पेट्रोलियम मूल्य और विश्लेषण प्रकोष्ठ ने 30 सितंबर को, अगले 6 महीने के लिए घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस की कीमतों में 40 फीसदी का इजाफा किया था. इससे पहले 1 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय कीमतों (international prices) का हवाला देते हुए गैसों के दाम में करीब 110 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी. बता दें कि एक वर्ष में दौरान सरकार दो बार गैस के दाम में संसोधन करती है.
ये भी देखें : लंका दहन से पहले धू-धू कर जल गया रामलीला का स्टेज, दर्शकों में मची भगदड़