Music streaming company Spotify: म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी स्पोटिफाई कर्मचारियों की छंटनी (layoffs) करने का प्लान कर रहा है. खबर के मुताबिक कंपनी में लगभग 9,800 कर्मचारी (Staff) काम करते हैं. स्वीडिश कंपनी Spotify Technology अपने 6 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की तैयारी कर रही है. दरअसल पिछले साल कंपनी के शेयरों में 66 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली जिसके बाद कंपनी में निवेश करने वालों ने कंपनी से सवाल किए कि कब उन्हें रिटर्न दिखना शुरू होगा.
बता दें इससे पहले अक्टूबर, साल 2022 में स्पोटिफाई ने अपने Podcast के करीब 11 प्रोडक्ट को बंद कर दिया था. इसमें से कंपनी के 5 फीसदी कर्मचारियों पर असर हुआ था.
यह भी पढ़ें: Fuel Price: तेल कंपनियों से केंद्रीय मंत्री Hardeep Puri की अपील, क्या जनता को मिलेगी राहत?