Mutual Fund Investment: साल 2023 में म्यूचुअल फंड्स का टोटल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) पहली बार 50 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया. वहीं, दिसंबर 2023 में एसआईपी के जरिए रिकॉर्ड 17,610 करोड़ का इनफ्लो देखने को मिला.
इस दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड का इनफ्लो 9 फीसदी बढ़कर 16,997 करोड़ रहा. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) की तरफ से ये आंकड़े जारी किए गए हैं.
ये भी देखें: अब 31 दिसंबर को बंद नहीं होगा डीमैट अकाउंट, नॉमिनी ऐड करने की बढ़ी डेडलाइन
AMFI के मुताबिक, दिसंबर में 3,858 करोड़ का नेट इन्वेस्टमेंट किया गया है, जबकि मिडकैप म्यूचुअल फंड के इनफ्लो में 48 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, लार्जकैप फंड्स से 281 करोड़ रुपए की नेट विड्रॉल हुआ है. लार्ज कैप फंड्स में दिसंबर में 280.94 करोड़ रुपए निकाले गए, जबकि नवंबर में 306.70 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था. मिडकैप फंड्स में दिसंबर में 1,393.05 करोड़ रुपए निवेश किए गए, जबकि नवंबर में 3,699.24 करोड़ रुपए निवेश हुआ था. स्मॉलकैप फंड्स की बात करें तो दिसंबर में 3,857.50 करोड़ रुपए निवेश किए गए, जबकि नवंबर में 3,699.24 करोड़ रुपए निवेश हुआ था. ELSS फंड्स से दिसंबर में 313.50 करोड़ निकाले गए हैं, जबकि नवंबर में 104.40 रुपए निवेश हुआ था.
मल्टीकैप फंड्स में दिसंबर में 1,851.87 करोड़ रुपए का फंड आया है.
हाइब्रिड फंड कैटेगरी की बात करें तो दिसंबर में 10.87 फीसदी इनफ्लो बढ़ा है. दिसंबर में इस कैटेगरी में टोटल 15,009.30 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है.
पिछले पांच साल में म्यूचुअल फंड का टोटल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) दोगुना हो गया है. साल 2013 में इंडस्ट्री का कुल एयूएम 8.25 लाख करोड़ रुपये था जो कि साल 2023 के अंत में बढ़ कर 50 लाख करोड़ रुपये से भी ऊपर पहुंच गया है.
ये भी देखें: नए रजिस्टर्ड निवेशकों के मामले में उत्तर प्रदेश ने गुजरात को पीछे छोड़ा, पहले नंबर पर है ये राज्य