Mutual Fund Investment: सितंबर महीने में म्यूचुअल फंड्स में SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए रिकॉर्ड निवेश हुआ है. SIP जरिए आने वाला निवेश सितंबर में पहली बार 16,000 करोड़ रुपये के पार निकलकर 16,420.06 करोड़ रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) की तरफ से ये आंकड़े जारी किए गए हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में निवेशकों ने 15,813.5 करोड़ रुपये लगाए थे जो कि सितंबर में बढ़कर 16,420.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सितंबर में SIP AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) भी बढ़कर 8.70 लाख करोड़ रुपये रहा जो कि अगस्त में 8.47 लाख करोड़ रुपये था. सितंबर के दौरान म्यूचुअल फंड्स में यूनीक इन्वेस्टर्स की संख्या 4 करोड़ के पार चली गई. बता दें कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड स्कीम्स में 90,304 करोड़ रु. का निवेश हो चुका है.
Fractional Ownership: जल्द शुरू हो सकती है महंगे शेयर को हिस्सों में खरीदने की सुविधा, सेबी कर रहा विचार
हालांकि सितंबर 2023 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश में 30 फीसदी की कमी देखने को मिली है. इस दौरान ओपेन एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 14091.26 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है जो कि अगस्त 2023 में 20,245.26 करोड़ रुपये रहा था. अगस्त की तुलना में सितंबर में स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स में निवेश में कमी आई है. इसका कारण आंशिक रूप से स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स में मुनाफावसूली को माना जा सकता है. बता दें कि मल्टीकैप फंड में भी निवेश में गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें: मार्केट में आ रहा एक नया आईपीओ, 18 अक्टूबर को होगा ओपन, ये रहेगी प्राइस बैंड
वहीं, सितंबर में ELSS में आउटफ्लो अगस्त के मुकाबले बढ़ा है. हालांकि लार्जकैप फंड का आउटफ्लो कम हुआ है.
AMFI के मुताबिक, सेक्टोरल या थिमैटिक कैटगरी के इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में सबसे ज्यादा 3146.85 करोड़ रुपये का निवेश आया है. स्मॉल कैप फंड्स कैटेगरी में 2678.47 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है जो कि अगस्त में हुए 4264.82 करोड़ रुपये के इनफ्लो से कम है.
वहीं, मल्टीकैप फंड्स कैटेगरी में 2234.52 करोड़ रुपये, मिड कैप फंड्स कैटेगरी में 2000.88 करोड़ रुपये और फ्लेक्सी कैप फंड्स कैटेगरी में 1353.91 करोड़ रुपये का निवेश आया है.
ये भी पढ़ें: अब फोनपे से भी शेयर मार्केट में लगा पायेंगे पैसा, लॉन्च किया अपना शेयर मार्केट ऐप