Mankind Pharma Income Tax Raid: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को फार्मास्युटिकल कंपनी मैनकाइंड फार्मा के नई दिल्ली स्थित ऑफिस पर छापेमारी की. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के दिल्ली ऑफिस और आस-पास के परिसरों में तलाशी ली गई और दस्तावेजों की जांच की गई. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी सूत्रों के मुताबिक, कंपनी पर टैक्स चोरी के आरोपों के चलते आईटी डिपार्टमेंट ये तलाशी ले रहा है.
हालांकि, कंपनी और IT डिपार्टमेंट की ओर से इस खबर पर कोई बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि मैनकाइंड दो दिन पहले ही शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी. जैसे ही रेड की ये खबर सामने आई, मैनकाइंड फार्मा के शेयर में लगभग 5.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.