Nestle India : मैगी में मिलावट के बाद एक बार फिर नेस्ले पर मिलावट के आरोप, जानिए पूरा मामला

Updated : Apr 19, 2024 09:32
|
Editorji News Desk

दुनियाभर में उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी नेस्ले को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, दूध और बच्चों से जुड़े उत्पादों में चीनी और शहद जैसी चीजें मिला रही है नेस्ले. रिपोर्ट में नेस्ले पर अंतरराष्ट्रीय मानकों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. 

'पब्लिक आई' की रिपोर्ट में खुलासा 

पब्लिक आई की एक रिपोर्ट के अनुसार, गरीब देशों में बेचे जाने वाले बच्चों के दूध में चीनी की अधिक मात्रा मिलाता है नेस्ले, वही यूरोप या ब्रिटेन के अपने मुख्य बाजारों में मात्रा कम पाई गई है. नेस्ले के दो सबसे ज्यादा बिकने वाले बेबी फूड ब्रांड में चीनी की अधिक मात्रा पाई गई है. लेकिन इसी उत्पादों को ब्रिटेन, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य विकसित देशों में बगैर चीनी के बेचा जा रहा है.

भारत में उत्पादों पर इतनी मात्रा में चीनी की मिलावट 

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बिकने वाले नेस्ले के बच्चों से जुड़े उत्पादों की हर सर्विंग में करीब 3 ग्राम चीनी को पाया गया. इस मात्रा के बारे में पैकेट पर कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. गरीब और विकासशील देशों में नेस्ले द्वारा बेचे जा रहे उत्पादों में चीनी मिलाने का खुलासा तब हुआ जब स्विस जांच संगठन द्वारा पब्लिक आई और आईबीएफएएन (इंटरनेशनल बेबी फूड एक्शन नेटवर्क) ने एशिया, अफ्रीका, और लैटिन अमेरिका में बेचे जाने वाले कंपनी के बेबी फूड उत्पादों के नमूने बेल्जियम की प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजे.

नेस्ले इंडिया के शेयर में गिरावट 

इस खबर का सीधा असर Nestle India Shares पर देखने को मिला है और नेस्ले के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार को सुबह 9.15 बजे शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही नेस्ले के शेयर 2540.10 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था, इसके बाद सुबह 11 बजे तक ये 4.11 फीसदी तक फिसलकर 2423.65 रुपये के लेवल तक पहुंच गया 

 

Nestle India

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study