Maruti Suzuki ने अपनी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार ऑल-न्यू Celerio CNG लॉन्च करने की घोषणा की है. भारत की लीडिंग कार निर्माता कंपनियों में से एक Maruti Suzuki के मुताबिक नई Celerio CNG अपने पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा माइलेज देगी. नई Celerio CNG 35.60 किमी/किलोग्राम का दमदार माइलेज देगी. ऐसा दावा है कि, इस कार को चलाने में बाइक से भी कम खर्च आएगा.
ये भी पढ़ें: नीलामी से पहले दुबई में रिवील किया गया काला हीरा, खरीदने के लिए Cryptocurrency का भी मिल सकता है ऑप्शन
नई Celerio CNG 1.0-लीटर डुअल-जेट इंजन के साथ डुअल वीवीटी (वेरिएबल वाल्व टाइमिंग) के साथ आती है. कार का इंजन 82 Nm की रेट से 56 Bhp की पावर जनरेट करता है. कार में 5-Speed मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है.
नई Celerio CNG मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. केवल कार पर S-CNG का बैज अलग से दिया गया है. नई सिलेरियो में सीएनजी टैंक को डिक्की में फिट किया गया है, इसके बावजूद कार को पर्याप्त कारगो स्पेस मौजूद है. इस कार में एयर कंडीशन, सेंट्रल लॉकिंग, एबीए एबीएस, डुअल एयरबैग और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं.
इस शानदार CNG कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.58 लाख है.