भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी (Maruti Suzuki) ने अपनी नई अर्टिगा (Ertiga) कार को लॉन्च कर दिया है. यह पहली बार है जब Maruti ने अर्टिगा के टॉप-ऑफ़-द-लाइन ZXi को CNG वैरियंट के साथ मार्केट में उतारा है. मारुति की इस शानदार फैमिली कार में कई सारे नए और अपडेटेड फीचर्स दिए गए हैं.
आइये जानते हैं कार की खासियतों के बारे में
यह भी पढ़ें: Mahindra Car Price: महंगी हो गई Mahindra की गाड़ियां, 63 हजार तक बढ़े दाम
कार का लुक
अर्टिगा के नए मॉडल में एक तराशा हुआ हुड, क्रोम ग्रिल, चौड़ा ब्लैक-आउट एयर वेंट, बम्पर पर फॉग लैंप और एक पावर एंटीना दिया गया है. साथ ही ब्लैक-आउट ड्यूल ऐरो कट डिजाइन, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 15-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. पीछे की तरफ एक विंडो वाइपर और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स जैसे फीचर्स हैं.
नया हाइब्रिड इंजन
नई अर्टिगा में 1.5-लीटर का K15C पेट्रोल इंजन दिया है,जो 115bhp की पावर पैदा करता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. साथ ही इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. बता दें कि कार का मौजूदा इंजन 6,000rpm पर 103hp की अधिकतम पावर और 4,400rpm पर 138Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है.
शानदार इंटीरियर
नई अर्टिगा में बड़ा 7-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री और एक फ्लैट-बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स हैं.
इसमें ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए दो एयरबैग, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
कितनी है कीमत
भारत में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अर्टिगा कार के बेस LXI पेट्रोल मॉडल को 8.35 लाख रुपये और ZXI AT मॉडल को 12.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है.