New Rules from 1 Nov 2023: 1 नवंबर से बदल जाएंगे ये वित्तीय नियम, जानिए आप पर क्या होगा असर

Updated : Oct 30, 2023 17:37
|
Editorji News Desk

New Financial Rules from November 2023: नवंबर महीना शुरू होने वाला है जिसके साथ ही कई वित्तीय बदलाव होने वाले हैं. ये बदलाव सीधे आम आदमी की जेब से जुड़े होते हैं. इन बदलावों में जीएसटी और लैपटॉप इंपोर्ट से लेकर कई बदलाव शामिल हैं. चलिए इन बदलावों के बारे में जानते हैं...

एलपीजी सिलेंडर के दाम

हर महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल कंपनियां एलपीजी, पीएनजी और सीएनजी के दामों को तय करती हैं. ऐसे में यह देखना होगा कि त्योहारों से ठीक पहले कीमतों में बढ़ोतरी होती है या फिर मौजूदा रेट ही बरकरार रखी जाती है.

जीएसटी चालान करना होगा अपलोड

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NISC) के मुताबिक, जिस बिज़नस का कारोबार 100 करोड़ रुपये या उससे अधिक का है तो उसे एक नवंबर से 30 दिनों के अंदर ई चालाना पोर्टल पर जीएसटी चालान अपलोड करना होगा.

ये भी पढ़ें: इस हफ्ते ये आईपीओ जमकर करायेंगे कमाई, मामाअर्थ समेत ये कंपनियां हैं लिस्ट में

लैपटॉप इंपोर्ट को लेकर डेडलाइन

केंद्र सरकार ने एचएसएन 8741 कैटेगरी के तहत आने वाले लैपटॉप, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम के इंपोर्ट पर 30 अक्टूबर तक छूट दी थी. नवंबर में इसे लेकर क्या बदलाव होंगे, इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

BSE इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट पर लेनदेन शुल्क

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई ने 20 अक्टूबर, 2023 को ऐलान किया था कि वह 1 नवंबर से इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट पर अपने लेनदेन शुल्क में बढ़ोतरी करेगा. यह शुल्क एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स ऑप्शंस पर लगाए जायेंगे. इसका सबसे ज्यादा असर रिटेल निवेशकों पर पड़ेगा.

नवंबर में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद

अगले महीने यानी नवंबर में दिवाली और छठ जैसे पर्व पड़ने वाले हैं जिस वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक कई दिन बंद रहेंगे. नवंबर में 2 शनिवार और 4 रविवार समेत 15 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इसके अलावा, कुछ बैंक छुट्टियां अलग-अलग राज्यों और बैंकों में अलग-अलग हो सकती हैं. अगर इस दौरान आपका कोई भी जरूरी काम है तो उसे निपटा लें.

ये भी पढ़ें: दिवाली-छठ जैसे त्योहारों की वजह से नवंबर में छुट्टियों की भरमार, चेक करें पूरी लिस्ट

एलआईसी पॉलिसी होल्डर लैप्स पॉलिसी चालू कराएं

अगर आपकी एलआईसी की कोई पॉलिसी लैप्स हो गई है और आप उसे शुरू करना चाहते हैं तो एलआईसी ने इसके लिए स्पेशल कैंपेन लॉन्च किया है. यह कैंपेन 31 अक्टूबर को खत्म हो जाएगा. इस स्पेशल कैंपेन के तहत एक लाख रुपये के प्रीमियम पर लेट फीस में 30 फीसदी यानी अधिकतम 3,000 रुपये, एक लाख से 3 लाख के बीच 30 फीसदी यानी अधिकतम 3500 रुपये और 3 लाख से अधिक पर 30 फीसदी यानी 4000 रुपये तक की छूट मिल रही है.

 

 

Rules

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study