New Labor Codes: डिजिटल वर्ल्ड (Digital World) में भारत (India) तेजी से आगे बढ़ रहा है. आज आपके जरूरत की सभी चीजों की डिलीवरी एक किफायती दाम पर आपके घर पर होती है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) फैलने के बाद वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के कल्चर को तेजी से बढ़ावा मिला. अगर आपको भी घर से काम करना पसंद है, तो यह खबर आपको काफी राहत पहुंचाने वाली है. जी हां, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने खुद वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) कल्चर को बढ़ावा देने की बात कही है.
पीएम मोदी ने गुरुवार को श्रम मंत्रियों और सचिवों के दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्क फ्रॉम होम इकोसिस्टम, फ्लेक्सिबल वर्क प्लेसेज और फ्लेक्सिबल वर्किंग आवर्स भविष्य की जरूरतें हैं और देश का श्रम मंत्रालय अमृतकाल में वर्ष 2047 के लिए अपना विजन भी तैयार कर रहा है.
पीएम ने श्रम कानूनों (Labor Law) पर बोलते हुए कहा कि आप सभी भली-भांति जानते हैं कि हमारे देश में ऐसे कितने लेबर कानून रहे हैं, जो अंग्रेजों के समय से चले आ रहे थे. बीते आठ वर्षों में हमने देश में गुलामी की मानसिकता वाले कानूनों को खत्म कर दिया है. 29 लेबर कानूनों को 4 सरल लेबर कोड्स (Labor Codes) में बदल दिया गया है. पीएम ने कहा कि सभी लेबर कानूनों को सरल करने की कोशिश जारी है.
पीएम ने कहा कि देश पहली तीन औद्योगिक क्रांतियों (Industrial Revolutions) का लाभ उठाने में पीछे रह गया, लेकिन अब मौजूदा चौथी औद्योगिक क्रांति का लाभ उठाने के लिये हमें त्वरित निर्णय लेने और उन्हें तेजी से लागू करने की जरूरत है. जॉब की प्रकृति बदल रही है, दुनिया तेजी से बदल रही है और इसका लाभ लेने के लिये हमें भी उसी गति से तैयार होना होगा.
पीएम के इस बयान से उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में देश में नौकरियों के बढ़ने के साथ-साथ वर्क फ्रॉम होम और फ्लेक्सिबल वर्किंग आवर्स के कल्चर को भी तेजी से बढ़ावा मिलेगा.