Apple iPhone Export in India: टेक कंपनी एपल (Apple) ने मई महीने में भारत से आईफोन (iPhone) के एक्सपोर्ट का नया रिकॉर्ड बनाया है. इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) की रिपोर्ट के मुताबिक, मई महीने में भारत से कुल 12,000 करोड़ रुपए के स्मार्टफोन (Smartphone) का निर्यात हुआ है, जिसमें 80 फीसदी यानी 10,000 करोड़ रु. के आईफोन शामिल हैं.
ICEA के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 (FY23) में भारत ने 5 बिलियन डॉलर यानी 40,951 करोड़ रुपए की वैल्यू के आईफोन का निर्यात किया था. इसके साथ ही एपल भारत में यह मुकाम हासिल करने वाला पहला ब्रांड बना था. वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 के अप्रैल और मई महीने में ही भारत से 20,000 करोड़ रुपए (2.4 बिलियन डॉलर) से ज्यादा के स्मार्टफोन एक्सपोर्ट हुए हैं. वहीं पिछले साल इसी अवधि में भारत ने 9,066 करोड़ रुपए के स्मार्टफोन का एक्सपोर्ट किया था.
इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, मई महीने में भारत से होने वाले सभी स्मार्टफोन एक्सपोर्ट में आईफोन की हिस्सेदारी 80 फीसदी है, बाकी 20 प्रतिशत हिस्सा कोरिया के सैमसंग और कुछ लोकल ब्रांड्स का है.
बता दें कि एपल अपनी सप्लाई चेन का विस्तार चीन से बाहर अन्य देशों में करना चाहता है और भारत आईफोन प्रोडक्शन हब के रूप में उभर रहा है. भारत की स्मार्टफोन प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (Centre's production-linked incentive) की वजह से एपल का फोकस भारत पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, एपल का अब भारत में एयरपॉड्स भी बनाने का प्लान है.
इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी की 21 से 24 जून तक अमेरिका की विजिट के दौरान इंडियन डेलिगेशन वहां भारत में एपल की सक्सेस स्टोरी को हाइलाइट कर सकता है.