New Rules From 1 September 2023: 1 सितंबर से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, इन सभी बदलावों का असर आपके रसोई से जुड़े बजट और शेयर में सेविंग तक पर पड़ने वाला है. नए बदलाव सबसे ज्यादा प्राइवेट कंपनियों में नौकरी करने वाले कर्मचारियों को प्रभावित करने वाले हैं. इसके अलावा 1 सितंबर से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से 'रेंट फ्री अकोमोडेशन' से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है.
RBI की 2,000 रुपये के नोटों को बदलने की डेडलाइन 30 सितंबर, 2023 को समाप्त हो जाएगी. यदि आपके पास भी 2000 रुपये के नगद नोट पड़े हैं तो आप अपनी नज़दीकी बैंक की शाखा में जाकर इनको बदल लें. अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: फ्लाइट्स की टिकट हो सकती हैं महंगी, 14% तक बढ़ गए जेट फ्यूल के दाम
अगर आपके आधार कार्ड में किसी तरह का कोई अपडेट पेंडिंग है तो आप 14 सितंबर 2023 तक इसको मुफ्त में अपडेट करवा लें. UIDAI के मुताबिक, 14 सितंबर 2023 आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करवाने की आखिरी डेडलाइन है.
केंद्रीय कैबिनेट ने अगस्त में एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी का ऐलान किया था. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पहले से मिल रही 200 रुपये की सब्सिडी के अलावा यह लाभ अलग से मिलेगा. ऐसे में सितंबर में जब आप सिलेंडर की बुकिंग करेंगे तो प्रति सिलेंडर आपको 200 रुपये कम चुकाना पड़ेगा. वहीं, 1 सितंबर से कमर्शियल LPG सिलेंडर (19 किलोग्राम) की कीमत भी 158 रुपए कम हो गई है. इससे दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1,680 रुपए से कम होकर 1,522 रुपए हो गई है.
यदि आपका पैन और आधार कार्ड लिंक अभी भी नहीं हुआ है. तो सितंबर महीने के बाद यानी एक अक्टूबर 2023 को आपका पैन कार्ड (Pan Card) निष्क्रिय हो जाएगा. और इसका असर आपके आपके डीमैट अकाउंट पर भी पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: रसोई गैस के बाद अब कमर्शियल गैस सिलेंडर 158 रु. हुआ सस्ता, जानें कितनी रह गई कीमत