Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries ltd) ने एक और बड़ी बिजनेस डील की है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित लग्जरी होटल मैंडारिन ओरिएंटल (Luxury hotel Mandarin Oriental, New York) का 9.81 करोड़ डॉलर यानी 728 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की शनिवार को घोषणा की. साल 2003 में तैयार हुआ मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क (Mandarin Oriental New York) के 80 कोलंबस सर्कल स्थित एक लग्जरी होटल है, जो सेंट्रल पार्क और कोलंबस सर्कल के ठीक बगल में है. मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क शहर के प्रतिष्ठित लक्जरी होटलों में से एक है.
यह भी पढ़ें: GDP ग्रोथ 9.2% रहने का अनुमान, वित्तीय वर्ष 2022 के लिए सरकार ने जारी किया एडवांस इस्टीमेट
बता दें रिलायंस बकिंघमशायर में 300 एकड़ के स्टोक पार्क कंट्री क्लब का अधिग्रहण किया है. कंपनी बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक कन्वेंशन सेंटर, होटल और residences भी विकसित कर रहा है.