FASTag Toll Collection: नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के मुताबिक, फास्टैग से 29 अप्रैल को एक दिन में 193.15 करोड़ रु. के रिकॉर्ड लेवल का टोल कलेक्शन (Toll Collection) हुआ. इस दिन कुल 1.16 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए थे. बता दें कि सरकार ने फरवरी 2021 में फास्टैग को अनिवार्य कर दिया था. इसके बाद फास्टैग प्रोग्राम के तहत टोल प्लाजा की संख्या 770 से बढ़कर 1,228 तक पहुंच गई थी. इसमें से राज्य टोल प्लाजा की संख्या 339 है.