Nirav Modi PNB Scam: भगोड़े नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ, ब्रिटेन HC ने खारिज की याचिका

Updated : Nov 14, 2022 17:52
|
Editorji News Desk

Nirav Modi: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) को भारत लाए जाने का रास्ता साफ हो गया है. ब्रिटेन की हाई कोर्ट ने बुधवार को नीरव मोदी की अपील को खारिज करते हुए उसके भारत प्रत्यर्पण पर मुहर लगा दी है.

फैसला सुनाते हुए अदालत ने कहा कि नीरव को भारत के हवाले करने का फैसला न तो नाइंसाफी है और न ही ये किसी दबाव के तौर पर लिया जा रहा है. भारत पहले ही नीरव मोदी को भगोड़ा घोषित कर चुका है. जिसके बाद उसने ब्रिटेन में शरण ली थी.

ये भी पढ़ें: Facebook Meta Layoffs: मेटा ने 11 हजार कर्मचारियों को निकाला, जुकरबर्ग के इमोशनल मैसेज

बचाव में पेश किए थे कई तर्क

लंदन में ऐश-ओ-आराम की जिंदगी गुजार रहे इस भगोड़े ने अपने बचाव में कई तर्क पेश किए थे. नीरव ने यहां तक कहा कि वो भारतीय कानून का सामना करने को तैयार है, लेकिन उसे भारतीय एजेंसियों के हवाले न किया जाए. उसने अपनी याचिका में कहा था कि भारत में जेलों की हालत बेहद खराब है और वहां उसे जान का खतरा भी हो सकता है.

इसके जवाब में भारतीय एजेंसियों ने लंदन की अदालत को इस बारे में तफ्सीली जानकारी दी और बताया कि नीरव सिर्फ बचने का रास्ता खोज रहा है. अदालत ने इसी आधार पर उसे भारत के हवाले करने का आदेश सुनाया है. इससे पहले निचली अदालत भी नीरव की याचिका को खारिज कर चुका है.

Nirav Modi ExtraditionNirav modifugitive

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study