वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharam) ने अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा को लेकर वाशिंगटन में मीडिया को संबोधित किया. इस संबोधन वित्त मंत्री ने गिरते रुपया (Indian Rupee) को लेकर एक बयान दिया. रिपोर्टर ने पूछा, 'भू-राजनीतिक तनावों के बीच रुपये में काफी गिरावट देखी गई है. आप आने वाले समय में रुपये के सामने क्या चुनौतियां देखती हैं और उनसे कैसे निपटेंगे?
सीतारमण ने कहा, 'सबसे पहले तो मैं इसे ऐसे नहीं देखती हूं कि रुपया गिर रहा है, बल्कि ऐसे देखती हूं कि डॉलर (US dollar) मजबूत हो रहा है. डॉलर तेजी से मजबूत हो रहा है. इसलिए स्वाभाविक रूप से वे करेंसीज कमजोर होंगी, जिसकी तुलना में ये मजबूत हो रहा है. भारतीय रुपया दूसरे उभरते बाजारों की करेंसीज की तुलना में अच्छा परफॉर्म कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Salman Khan: ड्रग्स लेता है सलमान, आमिर का पता नहीं, बॉलीवुड पर बाबा रामदेव के आरोप
हालांकि, आरबीआई रुपये में गिरावट को रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है.' बता दें कि भारतीय रुपया यूएस डॉलर के मुकाबले लगातार गिर रहा है. एक डॉलर की कीमत 82.42 भारतीय रुपये के बराबर हो गई है.
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Election: कांग्रेस जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 50-60 नाम तय