Nissan: जापानी ऑटोमेकर निसान ने रूसी (Russia) बाजार छोड़ने का फैसला किया है. सेंट पीटर्सबर्ग (St. Petersburg) के एक कारखाने सहित अपनी सभी कारोबार निसान रूसी सरकार को बेचेगी. निसान ने रूसी सरकार के स्वामित्व वाली यूनिट NAMI को एक डॉलर से भी कम में बेच देने का ऐलान किया. इसमें सेंट पीटर्सबर्ग में निसान की प्रोडक्शन और रिसर्च फैसिलिटी के साथ-साथ मॉस्को में सेल और मार्केटिंग केंद्र भी शामिल हैं. इसका मतलब है कि जापानी वाहन निर्माता को 687 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.
निसान ने साल 2009 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में SUV गाड़ियों का मैन्युफैक्चरिंग (manufacturing) शुरू किया था. वाहन कंपनी ने बिक्री के मूल्य का खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा जा रहा है कि इससे उसपर 100 अरब येन (68 करोड़ डॉलर) का ‘प्रभाव’ पड़ेगा. हालांकि निसान ने कहा है कि रूस में उसके कर्मचारियों को एक साल के लिए ‘रोजगार सुरक्षा’ (employment security) मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Tata Tiago EV की बुकिंग शुरू, सबसे सुरक्षित और सस्ती होने का दावा! जानें पूरी डिटेल्स
NDTV की खबर के मुताबिक निक्केई एशिया का दावा है कि रेनो-निसान-मित्सुबिशी (Renault-Nissan-Mitsubishi) गठबंधन की छत्रछाया में एक अन्य प्रमुख जापानी कार ब्रांड मित्सुबिशी भी रूसी बाजार से बाहर निकलने पर विचार कर रहा है. इससे पहले टोयोटा मोटर कॉर्प (Toyota Motor Corp.) ने पिछले महीने कहा था कि वह रूस में अपने कारोबार को समेटने की योजना बना रही है.
हालांकि ऑटोमेकर निसान ने रूस से अपना कारोबार समेटने का कारण तो नहीं बताया है, लेकिन कहा जा रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच हुई जंग के बाद से ही एक तरह का बहिष्कार का माहौल बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine war: रूस ने कीव समेत कई शहरों पर दागे मिसाइल, देखिए हमले की भयावह तस्वीरें