अब Petrole-Diesel की कीमतें बढ़ने से घबराने की जरूरत नहीं है. दिग्गज कार कंपनी Toyota ने एक ऐसी कार पेश की है जो सिंगल चार्ज में 650 किलोमीटर तक चलेगी.
खास बात यह है कि इस कार को खुद भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadakari) भी इस्तेमाल करेंगे.
गडकरी ने बुधवार को हाइड्रोजन आधारित आधुनिक फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन Toyota Mirai को भारतीय ग्राहकों के सामने पेश किया. कार को पेश करते हुए गडकरी ने खुद इसके इस्तेमाल की बात भी कही.
यह भी पढ़ें: Elon Musk ने छोड़ा हॉलीवुड की इस बड़ी कंपनी के डायरेक्टर का पद, जानें क्या है वजह
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, यह भारत में अपनी तरह की पहली परियोजना है जिसका उद्देश्य देश में इस तरह के वाहनों के लिए परिवेश तैयार करना है. हाइड्रोजन से चलने वाले एफसीईवी शून्य कार्बन उत्सर्जन समाधान में सबसे बेहतर है. यह पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल है और इसमें पानी के अतिरिक्त कोई और उत्सर्जन नहीं होता है.
इस मौके पर Toyota कंपनी ने कहा कि, मिराई को 2014 में पेश किया गया था और यह दुनिया के पहले हाइड्रोजन ईंधन वाले इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक है. यह कार एक बार चार्ज करने के बाद 650 किलोमीटर दौड़ सकती है.