Noida Authority Plots: अगर आपने भी नोएडा और ग्रेटर-नोएडा में फ्लैट (Noida Flats) बुक करा रखा है और अभी तक आपके फ्लैट का प्रोजेक्ट शुरू नहीं हुआ है, तो ये खबर ध्यान से सुन लें. दरअसल, नोएडा अथॉरिटी ऐसे प्लॉटों को कैंसल करने जा रही है, जिनपर अभी तक प्रोजेक्ट शुरू नहीं हुए हैं.
अधिकारियों का कहना है कि जिन प्रोजेक्ट्स में अलॉटमेंट के कई साल बाद भी काम शुरू नहीं हो पाया है, उनका प्लॉट कैंसल किया जा सकता है और डिपॉजिटेड अमाउंट में से लीज डीड की अमाउंट काटकर बाकी राशि एक एस्क्रू अकाउंट में डाली जाएगी, जिससे होमबायर्स का पैसा लौटाया जा सके.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की समस्याओं को दूर करने, डेवलपर्स से बकाया वसूलने और रजिस्ट्री को प्रमोट करने के लिए एक 6 सूत्री योजना बनाई है. इसके मुताबिक उन प्लॉट्स का अलॉटमेंट कैंसल कर दिया जाएगा जिनमें अब तक प्रोजेक्ट शुरू नहीं हुआ है.
यहां भी क्लिक करें: Gold Silver Price 28 August: क्या रहे आज सोने-चांदी के दाम, चेक करें 10 ग्राम सोने और 1 किलो चांदी का भाव
वहीं, अगर प्रोजेक्ट अटका हुआ है तो इसमें को-डेवलपर्स के जरिए उसे पूरा करने की अथॉरिटी की तरफ से अनुमति दी जाएगी. डेवलपर्स को प्लॉट सरेंडर करने की अनुमति ही जाएगी, लेकिन जो बिल्डर्स इन विकल्पों का इस्तेमाल नहीं करेंगे उनके प्लॉट का अलॉटमेंट कैंसल भी किया जा सकता है.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बिल्डरों पर दोनों अथॉरिटीज का 41,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया है. इसमें से 26,570 करोड़ रुपये की रकम नोएडा अथॉरिटी की है.