GST Council: बनारसी साड़ी के फैन और उसके कारीगरों के लिए जीएसटी के हवाले से अच्छी खबर है. मंगलवार को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में केंद्र सरकार ने ज़री पर लगने वाले जीएसटी को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया. बनारस के औसानगंज में लघु उद्योग भारती काशी प्रांत की बैठक में उद्यमियों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया.
संगठन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के मुताबिक, जीएसटी के कम होने से बनारसी साड़ी के बिज़नेस को सालाना करोड़ों रुपये का लाभ होगा. इससे कारोबारियों को फायदा होगा ओर बनारसी साड़ियों की कीमत भी कम हो सकेगी.
राजेश सिंह ने आगे बताया कि संगठन के रिटायर्ड नेशनल हेड ओपी मित्तल जीएसटी काउंसिल एडवाइजरी कमेटी के मेंबर हैं. वे भी जरी पर टैक्स कम करने की मांग करते रहे हैं. इसके साथ ही वाराणसी, मऊ के सभी बनारसी साड़ी निर्माता व कच्चा माल निर्माता निरंतर इस छूट के लिए मांग कर रहे थे.
उद्यमियों के मुताबिक, बनारसी साड़ी बनाने में लगभग 60 फीसदी जरी व 40 फीसदी अन्य धागों का प्रयोग होता है.