Spam and Fake Calls: वॉट्सऐप, ट्रूकॉलर के साथ मिलकर फेक और स्पैम कॉल की पहचान करने के लिए एक नया फीचर एड करने वाला है. जल्द ही Truecaller की कॉलर आइडेंटिफिकेशन सर्विस वॉट्सऐप के लिए शुरू हो जाएगी. जिस तरह ट्रूकॉलर पर स्पैम कॉल आने पर रेड कलर का अलर्ट मिलता है, वैसे ही इस फीचर के ज़रिए वॉट्सऐप यूजर्स भी इन फेक कॉल्स (Fake Calls) की पहचान कर सकेंगे. बता दें कि यह नया फीचर वॉट्सऐप के वीडियो और ऑडियो दोनों तरह की कॉल्स के लिए अवेलेबल होगा.
Truecaller के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एलन ममेदी के मुताबिक, अभी ये फीचर बीटा टेस्टिंग (Beta Testing) में है. मई महीने के अंत तक यह फीचर दुनियाभर में रोल आउट किया जाएगा.
Truecaller की 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सहित अन्य देशों में लगातार टेलीमार्केटिंग (Telemarketing) और स्पैम कॉल की संख्या बढ़ रही है. भारत में मोबाइल यूजर्स को औसतन हर महीने लगभग 17 स्पैम कॉल्स आते हैं.
बता दें कि फरवरी में टेलीकॉम रेगुलेटर ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) को निर्देश दिया था कि वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके टेलीमार्केटिंग कॉल्स को ब्लॉक करें. ट्रूकॉलर के मुताबिक, वह इस तरह की सर्विस शुरू करने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ बात कर रहा है.