इस महीने से SBI में IMPS के जरिए पैसा ट्रांसफर करना महंगा हो गया है. अब आपको SBI में IMPS से पैसा ट्रांसफर करने के लिए ज्यादा चार्ज देना होगा.
साथ ही इसके जरिए रकम ट्रांसफर करने की सीमा को भी 2 से 5 लाख कर दिया गया है. अब SBI IMPS के लिए आपको 20 रुपये GST देना होगा.
यह भी पढ़ें: जोफ बेजोस की सुपरबोट के लिए गिराया जाएगा इस ऐतिहासिक ब्रिज का एक हिस्सा, बेजोस देंगे इसका खर्च
ICICI बैंक ने भी क्रेडिट कार्ड पर चार्ज बढ़ा दिया है. 10 फरवरी से चार्ज में बदलाव किया गया है. अब कैश एडवांसेस पर 2.50% ट्रांजेक्शन चार्ज लगेगा. इसमें कम से कम 500 रुपए की फीस लगेगी. अगर चेक वापस होता है तो आपको कुल रकम का 2% चार्ज लगाया जाएगा.
1 फरवरी से PNB ने ऑटो डेबिट लागू कर दिया है. अगर आपको हर महीने कोई किश्त देना है तो उसके बाउंस होने पर 100 के बजाय 250 रुपये चार्ज लगेगा. इसके अलावा शहरी एरिया में बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस लिमिट को 5 हजार से 10 हजार कर दिया गया है.
एक फरवरी से बैंक ऑफ बड़ौदा में 10 लाख या इससे ज्यादा की रकम के चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत बताना होगा. RBI ने धोखाधड़ी से बचने के लिए बैंकों से यह सिस्टम बनाने को कहा है. इसमें चेक की जानकारी को वेरिफाई किया जाता है.