ई कॉमर्स कंपनी IndiaMART के कर्मचारियों को अब अपनी सैलरी के लिए महीने के आखिरी दिनों तक इंतजार नही करना होगा. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को हर हफ्ते सैलरी देने का ऐलान किया है. कंपनी ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: Amabani Vs Adani: अडानी बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, अंबानी को छोड़ा पीछे.. बनाया यह रिकॉर्ड
IndiaMART के मुताबिक इससे कर्मचारियों का वित्तीय बोझ कम होगा और उनको बेहतर तरीके से काम करने में प्रेरणा मिलेगी. IndiaMART ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है, "फ्लेक्सिबल वर्क कल्चर तैयार करने और हमारे कर्मचारियों की फाइनेंशियल वेलनेस को सुनिश्चित करने के लिए IndiaMart वीकली सैलरी के भुगतान की पॉलिसी अपनाने वाली भारत का पहली कंपनी बन गई है."
कंपनी ने इस पोस्ट के साथ एक फोटो भी पोस्ट की है. इस फोटो में कहा गया है, "आपकी वित्तीय सेहत सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया एक कदम."
आपको बता दें कि,न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, हॉन्गकांग और यूएस में वीकली सैलरी का नियम काफी कॉमन है. भारत में अब तक की सामान्य व्यवस्था के मुताबिक कर्मचारियों को महीने के आखिर में सैलरी मिलती है.