UPI cash withdrawal at ATM: अब बैंक ऑफ बड़ौदा ATM से यूपीआई के ज़रिए भी निकाल सकते हैं कैश, जानें प्रोसेस

Updated : Jun 07, 2023 13:35
|
Editorji News Desk

UPI cash withdrawal at ATM: बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने ग्राहकों के लिए यूपीआई से कैश निकालने की फैसिलिटी शुरू की है. बैंक की इस ICCW यानी इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल सर्विस के जरिए ग्राहक बिना डेबिट कार्ड (Debit Card) का इस्तेमाल किए UPI के ज़रिए कैश विड्रॉ कर सकते हैं. बता दें कि इसके तहत एक दिन में केवल 2 बार ही पैसे निकाले जा सकते हैं. बैंक एटीएम से एक बार में केवल 5,000 रुपए और एक दिन में अधिकतम 10,000 ही रुपए निकाल सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा ये सर्विस ऑफर करने वाला पब्लिक सेक्टर का पहला बैंक है.

बैंक के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत अन्य बैकों के कस्टमर भी जो मोबाइल फोन पर BHIM UPI, बॉब वर्ल्ड UPI और ICCW फैसिलिटी के लिए इनेबल्ड किसी भी अन्य UPI ऐप का यूज करते हैं, वे अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किए बिना बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM से कैश निकाल सकते हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ डिजिटल ऑफिसर (Chief Digital Officer) अखिल हांडा ने कहा कि बैंक द्वारा ऑफर की जा रही नई ICCW फैसिलिटी के जरिए ग्राहकों को किसी फिजिकल कार्ड का इस्तेमाल किए बिना पैसे निकालने की स्वतंत्रता मिलती है. यह कैश निकालने का आसान, सुविधाजनक और सुरक्षित तरीका है. बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा के देश में 11,000 से ज्यादा ATM हैं.

यह है कैश निकालने की पूरी प्रक्रिया

1. ICCW फैसिलिटी का इस्तेमाल करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में 'यूपीआई कैश विड्रॉल (UPI Cash Withdrawal)' का ऑप्शन सलेक्ट करें

2. इसके बाद आपको जितनी अमाउंट विड्रॉ करनी है, उसे दर्ज करें

3. इसके बाद आपको एटीएम स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड (QR Code) दिखाई देगा

4. अब आपको ICCW के द्वारा ऑथराइज्ड UPI ऐप के जरिए QR कोड को स्कैन करना होगा

5. अब अपने मोबाइल फोन पर UPI पिन एंटर करके ट्रांजेक्शन को ऑथराइज करें. 

6. यदि एक से ज्यादा बैंक अकाउंट से एक ही यूपीआई आईडी लिंक्ड है, तो ICCW के तहत आपको वह अकाउंट चुनने की सुविधा मिलती है जिससे राशि डेबिट की जाएगी.

 

 

Bank of Baroda

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study