भारत का यूपीआई पेमेंट धीरे- धीरे ग्लोबल होने के कगार पर है. नई खबर सामने आई है जिसमें अब नेपाली मर्चेंट को भी यूपीआई के जरिए आसानी से पेमेंट कर सकते हैं, अब नेपाल में भी यूपीआई के जरिए पेमेंट की जा सकती है. आज एनपीसीआई (NPCI) ने इसकी घोषणा की है.
एनपीसीआई ने यूपीआई को लेकर एक अहम घोषणा की है. एनपीएनपीसीआई (NPCI) ने बताया कि अब नेपाल में भी (UPI) के जरिये भुगतान किया जा सकता है. एनपीसीआई के आधिकारिक बयान के अनुसार अब यूपीआई यूजर नेपाली मर्चेंट को भुगतान करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं.
सितंबर 2023 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया इंटरनेशनल पेमेंट्स (NIPL) और नेपाल के सबसे बड़े पेमेंट नेटवर्क फोनपे पेमेंट सर्विस (Fonepay Payment Service) के बीच एक समझौता हुआ.
पहले फेस की साझेदारी के बाद भारतीय ग्राहक यूपीआई बेस्ड ऐप्स जैसे-पेटीएम (Paytm), गूगल पे आदि का इस्तेमाल करके नेपाल के कई बिजनेस स्टोर पर यूपीआई के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.
भारत में रोजाना लाखों लोग यूपीआई के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. दुनिया के कई देशों में यूपीआई के जरिए भुगतान शुरू हो चुका है जिसमें मालदीव, श्रीलंका, फ्रांस जैसे कई देश शामिल है अब इसमें नेपाल का नाम भी जुड़ गया है.