भारतीय NRIs के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. ICICI बैंक ने सोमवार, 6 मई को एक प्रेस नोट में UPI पेमेंट को लेकर घोषणा की है कि, अब NRIs UPI पेमेंट करने के लिए अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं. बयान में कहा गया कि इससे रोजमर्रा के पेमेंट करने में ग्राहकों को सुविधा मिलेगी . इस ऐलान के बाद बैंक के NRI ग्राहक भारत में ICICI बैंक के साथ अपने NRI/NRO बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर के साथ अपने यूटिलिटी बिल, व्यापारी और ई-कॉमर्स ट्रांजैक्शन के लिए पेमेंट कर सकते हैं.
अब तक NRI कस्टमर्स UPI पेमेंट करने के लिए अपने बैंक अकाउंट में एक भारतीय मोबाइल नंबर रजिस्टर करते थे . अब, वे ICICI के iMobile Pay मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिये UPI पेमेंट करने के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ICICI Bank इस सुविधा को यूएसए, यूके, यूएई, कनाडा, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग, ओमान, कतर और सऊदी अरब में सर्विस देगा. बैंक के NRI ग्राहक अब किसी भी भारतीय क्यूआर कोड को स्कैन करके , UPI आईडी या किसी भी भारतीय मोबाइल नंबर या भारतीय बैंक खाते में पैसे भेजकर UPI पेमेंट कर सकते हैं.
ICICI बैंक के डिजिटल चैनल और पार्टनरशिप के प्रमुख सिद्धार्थ मिश्रा ने कहा कि उन्हें iMobile Pay से अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर पर UPI सुविधा शुरू करने के लिए NPCI के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है. इस सुविधा के साथ, 10 देशों में रहने वाले हमारे NRI कस्टमर्स को UPI का इस्तेमाल करके पेमेंट करने के लिए भारतीय मोबाइल नंबर पर स्विच करने की आवश्यकता नहीं है. यह लॉन्च हमारे NRI कस्टमर्स को एक सुरक्षित, संरक्षित और परेशानी मुक्त पेमेंट अनुभव के लिए अभिनव समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है