Special Trading Session: इस शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाज़ार, स्पेशल सेशन में हो सकेगी ट्रेडिंग

Updated : Feb 15, 2024 11:40
|
Editorji News Desk

Special Live Trading Session On March 2: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE ने ऐलान किया है कि 2 मार्च यानी शनिवार को छुट्‌टी के दिन भी बाज़ार ओपन रहेगा. इस दौरान दो स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किए जायेंगे. इस दौरान एक दिन के लिए एनएसई का पूरा कारोबार डिजास्टर रिकवरी साइट (DR Site) पर स्विच होगा. 

डिजास्टर रिकवरी साइट को रीसेट बैकअप से डेटा रिकवरी के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अगर प्राइमरी लोकेशन और उसके सिस्टम किसी तकनीकी गड़बड़ी की वज़ह से फेल हो जाते हैं तो रिकवरी साइट पर स्विच किया जा सकता है. इससे ट्रेडिंग को साइबर अटैक, सर्वर क्रैश या किसी अन्य समस्या से बचाया जा सकेगा. 

प्राइमरी साइट और DR साइट पर आयोजित होंगे सेशन

सर्कुलर के मुताबिक, स्पेशल ट्रेडिंग का पहला सेशन प्राइमरी साइट पर 45 मिनट का होगा जो कि सुबह 9.15 बजे से 10 बजे तक होगा. वहीं, दूसरा सेशन DR साइट पर सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक होगा. पहले सेशन के लिए प्री ओपनिंग सेशन सुबह 9 से 9.08 बजे और दूसरे सेशन के लिए 11.15 से 11.23 बजे तक होगा.

सर्कुलर में ये भी कहा गया है कि 2 मार्च के स्पेशन ट्रेडिंग सेशन के दौरान फ्यूचर एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट वाले शेयरों सहित सिक्योरिटीज में 5 फीसदी की अपर और लोअर सर्किट लिमिट होगी. यानी कि शेयर इस रेंज के अंदर ही उतार-चढ़ाव कर सकते हैं. वहीं, जिन सिक्योरिटीज की लिमिट 2 फीसदी है, वे अपनी मौज़ूदा लिमिट को ही बरकरार रखेंगी.

बता दें कि बीएसई और एनएसई ने 20 जनवरी 2024 (शनिवार) को इसी उद्देश्य से स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रखा था. लेकिन अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन के चलते 20 जनवरी को फुल फ्लेज्ड ट्रेडिंग सेशन रखा गया और 22 जनवरी को मार्केट बंद रहे थे. 

ये भी देखें: अब फोनपे से भी शेयर मार्केट में लगा पायेंगे पैसा, लॉन्च किया अपना शेयर मार्केट ऐप
 

 

 

SHARE MARKET

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study