ब्यूटी प्रोडक्ट्स कंपनी Naykaa की फाउंडर फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) ने देश का मान बढ़ाते हुए दुनिया के सबसे रईस लोगों की लिस्ट में इंट्री कर ली है. Hurun Global Rich List 2022 में नायर को सबसे सफल सेल्फ-मेड महिला के रूप में जगह मिली है.
यह भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई में रूस से मिलेगा 20% सस्ता तेल, काबू होंगे Petrol-Diesel के दाम
उन्होंने 7.6 बिलियन डॉलर की कुल कमाई के साथ (Falguni Nayar Net Worth) के साथ Biocon की किरण मजूमदार-शॉ को पीछे छोड़ा है. अपनी कंपनी Nykaa के IPO की बंपर कामयाबी के चलते नायर ने यह मुकाम हासिल किया है.
कंपनी का IPO 82 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ के पार पहुंच चुका है.