Ola S1 Air: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी OLA ने हाल ही में अपने सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल OLA एस1 Air पर मिलने वाले ऑफर को एक्सटेंड करने का फैसला लिया है. अब इस मॉडल को 1.1 लाख रु. के ऑफर पर सभी रिजर्वर्स 15 अगस्त 2023 तक खरीद सकेंगे. इसकी परचेजिंग विंडो को 28 जुलाई 2023 को ओपन किया गया था. बता दें कि ओला के एस1 एयर मॉडल के लिए उपभोक्ताओं की तरफ से काफी डिमांड देखी जा रही है. कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी.
उन्होंने ट्वीट में लिखा, एस1 एयर मॉडल की हमारी उम्मीद से अधिक डिमांड देखी गई है. कई सारे उपभोक्ताओं का कहना है कि एस1 एयर मॉडल के लिए 1.1 लाख के ऑफर को रिजर्वर्स के लिए फिर से ओपन कर दिया जाए. इसलिए हम इस ऑफर को 30 जुलाई रविवार रात 8 बजे से 15 अगस्त दोपहर 12 बजे तक चालू कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले ओला ने अपने एस1 एयर मॉडल के लिए परचेसिंग विंडो 28 जुलाई से 31 जुलाई तक खोलने का ऐलान किया था. इसके तहत 28 जुलाई से पहले एस1 एयर मॉडल रिजर्व करने पर इस स्कूटर की कीमत 1,09999 रु. थी और इसके बाद ऑनलाइन बुकिंग करने पर एक्स शोरूम प्राइस 1,19,999 रु. थी. अब आप एस1 एयर मॉडल को 15 अगस्त तक सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं.
इस मॉडल में 3 किलो वाट की बैटरी पैक की सुविधा दी गई है. इस मॉडल की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसकी बैटरी 4 घंटे 50 मिनट में फुल चार्ज होती है और यह मॉडल स्टेलर ब्लू, नियोन, पोर्सलीन व्हाइट, कोरल ग्लैम, लिक्विड सिल्वर और मिडनाइट ब्लू जैसे कलर्स में उपलब्ध है.