हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को दिन के कारोबार के दौरान 10 बजकर 31 मिनट तक BSE का मेन इंडेक्स Sensex 900 अंकों की ज्यादा के गिरावट के साथ 58019.46 अंकों पर कारोबार कर रहा था.
यह भी पढ़ें: दो साल तक भर सकते हैं अपडेटेड ITR, जान लें क्या है रूल, किसे होगा फायदा?
वहीं NSE का मेन इंडेक्स निफ्टी भी 250 अंकों की ज्यादा की गिरावट के साथ 17,340.00 अंकों पर कारोबार कर रहा था. सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर Sensex Pack में सभी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. इस दौरान केवल मारुति के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार करते देखे गए.
Sensex Pack में INFY, TECHM, और BajFinance जैसी कंपनियों के शेयरों में 2 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.