आम जनता पर महंगाई की मार कम होती नहीं दिख रही है. इसी बीच दूध और दूसरे मिल्क प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी Amul ने एक बार फिर से कीमतें बढ़ाने का संकेत दिया है.
अमूल के MD आर एस सोढ़ी ने कहा है कि, अमूल दूध की कीमतें बढ़ सकती हैं, हालांकि, मैं यह नहीं कह सकता कि कितनी. वे यहां से घट नहीं सकतीं, केवल ऊपर जा सकती हैं. अमूल ने पिछले दो साल के दौरान कीमतों में आठ फीसदी की बढ़ोतरी की है, जिसमें पिछले महीने दूध की कीमतों में प्रति लीटर दो रुपये का इजाफा भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: तेल की कीमतों पर पेट्रोलियम मंत्री का 'अजीब' बयान,बोले भारत में अमेरिका,ब्रिटेन से सस्ता है Petrol-Diesel
सोढ़ी ने कहा उद्योग में महंगाई चिंता की वजह नहीं है, क्योंकि दूध की कीमतें बढ़ने का फायदा किसानों को मिल रहा है. बिजली की कीमतें, कोल्ड स्टोरेज का खर्च और माल ढुलाई की लागतें बढ़ी हैं जिस वजह से फिलहाल दूध की कीमतें सस्ती होती नहीं दिख रही हैं. बता दें Amul ने पहले ही मार्च में दूध पैकेटों के दाम में इजाफा कर चुका है.