कहते हैं कि जब किस्मत मेहरबान होती है, तो कंगाल को भी धनवान बना देती है. ऐसा ही हुआ डेनमार्क में रहने वाले एक परिवार के साथ. जिन्होंने 2017 में Bitcoin खरीदने के लिए अपना सबकुछ बेच दिया था. पर अब इसी Bitcoin ने इस परिवार को मालामाल कर दिया है. अब इस परिवार को 'द बिटकॉइन फैमिली' के नाम से भी जाना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: मौद्रिक नीति में रिवर्स रेपो रेट को बढ़ा सकती है RBI, जानिए इससे क्या फायदा होगा आपको?
साल 2017 में जब इस परिवार ने Bitcoin खरीदने के लिए अपना सबकुछ बेचा था, उस वक्त Bitcoin 900 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. साल 2022 में Bitcoin 40 गुना अधिक पर कारोबार कर रहा है जो कि 40,000 डॉलर से ज्यादा है.
इसके अलावा 'द बिटकॉइन फैमिली' ने चार अलग अलग महाद्वीपों में अपना Bitcoin कैपिटल छुपा कर रखा है. इस फैमिली ने Bitcoin पर लगने वाले टैक्स से बचने के लिए पुर्तगाल जाने का फैसला किया है. क्योंकि पुर्तगाल में Bitcoin को एक पेमेंट ऑप्शन के तौर पर मान्यता मिली हुई है, जिस वजह से वहां पर Bitcoin टैक्स फ्री है.