Onion Prices: टमाटर के बाद अब प्याज ने दिखाए अपने तेवर, महाराष्ट्र के थोक बाज़ार में 30 फीसदी बढ़ गए दाम

Updated : Oct 20, 2023 13:39
|
Editorji News Desk

Onion Prices Hike: देश में टमाटर के बाद अब प्याज के लगातार बढ़ते दाम रसोई का बजट बिगाडने लगे हैं. रिटेल बाजार के साथ-साथ थोक बाजार में भी प्याज के रेट नई ऊंचाई पर जा रहे हैं. बता दें कि देशभर में फिलहाल प्याज 35 रु. प्रति किलो के भाव से बिक रही है. 

महाराष्ट्र के होलसेल मार्केट में एक हफ्ते में ही प्याज की कीमतों में करीब 30 फीसदी की तेजी आई है. यहां प्याज के रेट पिछले हफ्ते 2500 रुपये प्रति क्विंटल थे जो कि इस हफ्ते 3250 रुपये प्रति क्विंटल पर आ चुके हैं. महाराष्ट्र की पिंपलगांव और लासलगांव एग्रीकल्चर मार्केट कमेटी एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी हैं जहां अगस्त महीने के दूसरे हफ्ते में कीमतों में पहली बार तेजी देखने को मिली. 

डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर्स अफेयर्स के कमोडिटी के आंकड़ों के मुताबिक, 1 जुलाई 2023 को प्याज की खुदरा कीमतें 24.17 रुपये प्रति किलो थीं जो कि 19 अक्टूबर को बढ़कर 35.94 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गईं. इस तरह देखा जाए तो प्याज के औसत दाम करीब 37 फीसदी बढ़ गए है. 

प्याज के दाम क्यों बढ़ रहे?

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, खरीफ की फसलों की आवक में देरी की वजह से लाल प्याज की सप्लाई कम हो गई है जिसके चलते प्याज के दाम बढ़ रहे हैं. आवक कम होने के पीछे मुख्य वजह ये है कि महाराष्ट्र में मानसून देरी से आया और अनियमित रहा है. इसके साथ ही कर्नाटक में भी प्याज का उत्पादन कम रहने से प्याज की सप्लाई कम हुई है.

ये भी पढ़ें: सरकार ₹25 प्रति किलो की दर पर बेचेगी प्याज, बढ़ती कीमतों को काबू में रखने के लिए लिया फैसला
 

 

Onion Price

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study