मौजूदा वक्त में तेजी से हो रहे डिजिटाइजेशन के साथ ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर क्राइम के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ सालों में मोबाइल के क्यूआर कोड (QR Code) से भी पैसों के फ्रॉड के केस सामने आए हैं.
QR Code से फ्रॉड के बढ़ते मामले को देखते हुए SBI ने अपने ग्राहकों के लिए एक अलर्ट जारी किया है. बैंक ने कहा है कि अगर आपको किसी भी व्यक्ति की तरफ से कोई QR कोड मिलता है तो उसे भूल से भी स्कैन न करें. ऐसा करने से आप कंगाल हो सकते हैं और आपके खाते से पैसा गायब हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani खरीदेंगे 74 अरब रुपये से 5G रोबोट्स, इस काम के लिए करेंगे इस्तेमाल
SBI ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'पैसे प्राप्त करने के लिए आपको क्यूआर कोड स्कैन करने की आवश्यकता नहीं है. हर बार UPI पेमेंट करते समय सेफ्टी टिप्स को याद रखें.'
SBI ने बताया कि QR कोड का इस्तेमाल हमेशा पेमेंट करने के लिए होता है, पेमेंट लेने के लिए नहीं. ऐसे में अगर कभी आपके पास पेमेंट प्राप्त करने के नाम पर QR कोड स्कैन करने का मैसेज या मेल आए तो तो भूल कर भी स्कैन न करें.
इससे आपका अकाउंट खाली हो सकता है. बैंक ने बताया कि जब आप एक QR कोड स्कैन करते हैं तो आपको पैसे नहीं मिलते हैं बल्कि ये मैसेज आता है कि बैंक अकाउंट से पैसे निकल गए हैं.