Deadline For These 5 Financial Works: सितंबर का महीना खत्म होने में अब केवल चार दिन ही बाकी हैं. इस महीने के खत्म होने के साथ ही फाइनेंशियल ईयर के छह महीने भी पूरे हो जायेंगे. इस कारण कुछ ज़रूरी फाइनेंशियल कामों और बदलावों की डेडलाइन 30 सितंबर को खत्म हो रही है. अगर आप इन कामों को तय डेडलाइन तक पूरा नहीं कर पाते हैं तो आपको परेशानी हो सकती है.
पीपीएफ (PPF), सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS) और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) जैसी स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में निवेश करने वालों को 30 सितंबर, 2023 तक आधार अपडेट कराना होगा. पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर आप अपना आधार जमा कर सकते हैं. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उनका निवेश फ्रीज़ कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अक्टूबर में गांधी जयंती से लेकर दशहरा तक छुट्टियों की भरमार, देखें लिस्ट
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 19 मई को 2,000 रुपए के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया था. ग्राहकों को 30 सितंबर तक ये नोट बैंकों में जमा करने या एक्सचेंज करने की सुविधा दी गई है. अगर आपके पास अभी 2,000 रुपए का गुलाबी नोट मौज़ूद है तो 30 सितंबर तक इसे बैंक में जमा कर सकते हैं.
एसबीआई की वीकेयर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट्स स्कीम 30 सितंबर को बंद होने वाली है. यह स्कीम सीनियर सिटीजन्स के लिए शुरू की गई थी. इसमें उन्हें एफडी पर 7.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है जो कि आम निवेशकों से 1 फीसदी ज्यादा है.
अगर आपका भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), या फिर किसी अन्य बैंक में लॉकर है तो 30 सितंबर तक बैंक लॉकर एग्रीमेंट पर साइन कर लें. सभी बैंकों को 31 दिसंबर तक यह काम पूरा करने का आदेश दिया गया है. आरबीआई के दिशा-निर्देश के अनुसार, 30 जून तक 50 फीसदी, 30 सितंबर तक 75 फीसदी और 31 दिसंबर तक 100 फीसदी लोगों के साइन बैंक लॉकर एग्रीमेंट पर करवाए जाने ज़रूरी हैं.
ये भी पढ़ें: डीमैट अकाउंट में नॉमिनी ऐड करने की बढ़ी डेडलाइन, यहां जानें नॉमिनेशन की पूरी प्रक्रिया
देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी धन वृद्धि योजना (Dhan Vriddhi Scheme) 30 सितंबर को बंद हो रही है. एक एक सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है जो पॉलिसीहोल्डर्स को गारंटेड रिटर्न ऑफर करती है. यह प्लान10, 15 और 18 साल जारी रहता है. इसमें निवेश करने वालों की उम्र कम से कम तीन महीने, 90 दिन से 8 साल होनी चाहिए.