OpenAI: ओपनएआई ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम ऑल्टमैन और प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन को उनके पद से हटा दिया है. ओपनएआई को एक साल पहले चैटजीपीटी ने लॉन्च किया था. बताया जा रहा है कि ओपनएआई के बोर्ड को अब ऑल्टमैन पर भरोसा नहीं रहा इसकी वजह बोर्ड सदस्यों और ऑल्टमैन के बीच वार्तालाप की कमी बताई जा रही है. कंपनी ने मुख्य तकनीकी अधिकारी मीरा मुराती को फिलहाल अंतरिम सीईओ बनाया है.
ऑल्टमैन ने ट्वीट कर कहा कि "मैंने ओपन एआई में जितना समय बिताया, मुझे वह बहुत पसंद आया। मुझे सबसे ज्यादा मजा कंपनी के प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करके आया है। इस्तीफा देना परिवर्तनकारी निर्णय था। अब क्या करूंगा, क्या होगा बाद में बताऊंगा
ऑल्टमैन लगभग एक साल पहले चैटजीपीटी की रिलीज के साथ एक तकनीकी दुनिया की सनसनी बन गया, जो अभूतपूर्व क्षमताओं वाला एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) चैटबॉट है, जो कुछ ही सेकंड में कविताओं या कलाकृति जैसी मानव-स्तरीय सामग्री तैयार करता है.
सीईओ और प्रेसिडेंट की बर्खास्तगी ने तकनीकी जगत को आश्चर्यचकित कर दिया, सोशल मीडिया पर अचानक बर्खास्तगी के कारण के बारे में अफवाहें फैल गईं.
Israel-Hamas War: यूएन ने गाजा में रोकी भोजन और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, संचार प्रणाली ठप