Sam Altman Meeting with PM Modi: ओपन एआई (OpenAI) के सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ने 8 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. IIIT यानी इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली में डिजिटल इंडिया डायलॉग्स इवेंट (Digital India Dialogues Event) में सैम ऑल्टमैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मीटिंग काफी अच्छी रही. वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर काफी उत्साहित थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, ऑल्टमैन ने बताया कि मैंने पीएम मोदी से पूछा कि भारत ने ChatGPT को इतनी जल्दी और इतना ज्यादा क्यों अपना लिया. प्रधानमंत्री ने इस बारे में काफी अच्छे जवाब दिए. ऑल्टमैन ने कहा कि हमने भारत में AI के अवसरों और उसके रेगुलेशन के बारे में भी बात की.
यह मीटिंग ऐसे समय में हुई है, जब भारत सरकार एआई को रेगुलेट करना चाहती है.
ऑल्टमैन ने बताया कि उनकी मोदी के साथ भारत में AI के अवसरों पर भी बातचीत हुई. उन्होंने कहा, 'हमने भारत में AI से संबंधित अवसरों के बारे में बात की, देश को क्या करना चाहिए इस पर भी बात की. इसके साथ ही ग्लोबल रेगुलेशन के बारे में भी सोचने की जरूरत है.'
बता दें कि ऑल्टमैन ने AI को रेगुलेट करने के लिए यूनाइटेड नेशन बनाने का सुझाव दिया था. इस पर भारत के IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर उनसे सहमत नहीं हैं. चंद्रशेखर ने कहा था, 'सैम ऑल्टमैन एक स्मार्ट व्यक्ति हैं. AI को कैसे रेगुलेट किया जाना चाहिए, इस पर वे अपने विचार रखते हैं. हमारे पास भी भारत में कुछ स्मार्ट ब्रेन हैं और AI को रेगुलेट करने के हमारे अपने विचार हैं. अगर एआई को लेकर कोई इंटरनेशनल ऑर्गेनाइज़ेशन बनता भी है, जैसा कि सैम ऑल्टमैन चाहते हैं तो अच्छा है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम अपने डिजिटल नागरिकों के लिए जो सही है, वो नहीं करेंगे.'