ब्रिटेन के वित्त मंत्री और ब्रिटिश pm पद के दावेदार ऋषि सुनक ने अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के टैक्स विवाद को लेकर वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को एक लेटर भी लिखा है.
इस लेटर में उन्होंने PM से कहा है कि वह इसकी जांच कराएं कि परिवार की आर्थिक व्यवस्था को लेकर उन्होंने मंत्री पद की घोषणाओं के नियमों का पालन किया है या नहीं. उन्होंने ब्रिटिश PM से मंत्रियों के हितों पर स्वतंत्र सलाहकार से मिनिस्टीरियल डिक्लेरेशंस को रेफर करने के लिए कहा है.
सुनक ने ट्विटर पर कहा, 'मैंने हमेशा नियमों का पालन किया है और मुझे उम्मीद है कि इस तरह के रिव्यू से और स्पष्टता आएगी. बता दें कि ब्रिटेन की विपक्षी पार्टियां पिछले कई दिनों से सुनक की पत्नी और Infosys के संस्थापक की बेटी अक्षता मूर्ति की टैक्स स्थिति को लेकर उनसे जवाब मांग रही थीं. विपक्षी पार्टियां ऋषि के इस्तीफे की मांग भी कर रही थीं.
यह भी पढ़ें: Banking Holiday This Week:तुरंत निपटा लें बैंक ब्रांच से जुड़े सभी काम, इस हफ्ते 4 दिन रहेंगे बैंक बंद
भारत में जन्मी अक्षता की गैर-अधिवास या नॉन-डोमिसाइल टैक्स स्थिति पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए थे और सुनक से तत्काल सफाई की मांग की थी. गैर-अधिवास या नॉन-डोमिसाइल टैक्स स्थिति का मतलब है कि कोई भी व्यक्ति ब्रिटेन में विदेशों से अर्जित आय पर कर भुगतान करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य नहीं हैं.
अक्षता पर आरोप है कि उन्होंने नियमों का गलत इस्तेमाल करके अपना टैक्स बचाया है. ब्रिटिश अखबार द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षता मूर्ति ने खुद को ब्रिटेन का नागरिक नहीं बताया है. इसके चलते ब्रिटेन में उन्हें इंफोसिस से होने वाली आय पर लगने वाले टैक्स से छूट मिली हुई है.