पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान ने कोरोना महामारी (Covid-19) को लेकर हिंदुस्तान के बारे में चौंकाने वाला बयान दिया है. इमरान खान का कहना है कि, पाकिस्तान ने भारत के मुकाबले कोरोना महामारी (Covid-19) का बेहतर तरीके से मुकाबला किया है, और हालातों को संभाला है.
इमरान खान के मुताबिक, कोरोना महामारी के दौरान भारत की ग्रोथ रेट नीचे चली गई थी, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान की इकोनॉमी मजबूत बनी रही.
ये भी पढ़ें: Omicron के बाद केवल एक मौसमी फ्लू की तरह हो जाएगा Covid: बिल गेट्स
इमरान खान मंगलवार को रावलपिंडी चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (RCCI) के द्वारा आयोजित 14वें इंटरनेशनल समिट के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. जहां पर उन्होंने भारत के बारे में ऐसा चौंकाने वाला बयान दिया.
इमरान खान ने कहा कि, Covid-19 महामारी से जिस तरह पाकिस्तान बाहर निकला है, अल्लाह ने हमें जिस तरह से बचाया है, पूरी दुनिया में उसकी तारीफ हो रही है. हमने अपने लोगों की जान और इकोनॉमी दोनों को बचा लिया.