Delhi Liquor Sale: दिल्ली (Delhi) में दिवाली से पहले पड़ने वाले वीकेंड पर जमकर जाम छलके. दिवाली के पहले 3 दिनों में राजधानी में 48 लाख शराब की बोतलें (48 lakh liquor bottles) बिकीं, इस दौरान दिल्ली में 100 करोड़ (100 cr.) से ज्यादा की शराब बिकीं. अधिकारियों ने बताया कि दिवाली के पहले वाले तीन दिनों में शराब की बंपर सेल हुई. करीब 460 दुकानों से लगभग 48 लाख बोतलें बेची गईं. डेटा के मुताबिक शुक्रवार 22 अक्टूबर को दिल्ली में शराब की 13.5 लाख बोतलें (13.5 lakh bottles) बिकीं. वहीं अगले दिन 23 अक्टूबर को 15 लाख से ज्यादा बोतलें बिकी. वहीं 24 अक्टूबर यानी संडे को शराब की सेल के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. इस दौरान करीब 20 लाख बोतलें बेची गईं.
Viral Video: 'दारूबाज' बंदर से परेशान जनता, लोगों से छीनकर गटक जाता है बीयर
दरअसल दिल्ली में दिवाली के मौके पर 24 अक्टूबर को ड्राई डे रहा. आबकारी विभाग ने बताया," दिल्ली में आमतौर पर हर दिन 11-12 लाख बोतल शराब बिकती है. तीन साल में पहली बार दिवाली कोरोना महामारी के साये में नहीं रही. इसका असर भी बिजनेस पर दिखा."