Oxfam Report for India : भारत में एक प्रतिशत सबसे अमीर लोगों के पास अब देश की कुल संपत्ति का 40 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा है. दूसरी ओर नीचे से 50 प्रतिशत आबादी के पास कुल संपत्ति का सिर्फ तीन प्रतिशत हिस्सा ही है. इसमें कहा गया, ''सिर्फ एक अरबपति गौतम अडानी को 2017-2021 के बीच मिले अवास्तविक लाभ पर एकमुश्त टैक्स लगाकर 1.79 लाख करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं, जो प्राइमरी स्कूलों के 50 लाख से ज्यादा टीचर्स को एक साल के लिए नौकरी देने को पर्याप्त है.''
विश्व आर्थिक मंच (WEF) की सालाना बैठक के पहले दिन ऑक्सफैम इंटरनेशनल ( Oxfam International) यह जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक भारत के दस सबसे धनी लोगों पर 5 प्रतिशत टैक्स लगाने से बच्चों को स्कूल वापस लाने के लिए पूरा धन मिल सकता है.
रिपोर्ट में लैंगिक असमानता के मुद्दे पर कहा गया कि महिला श्रमिकों को एक पुरुष कर्मचारी द्वारा कमाए गए प्रत्येक एक रुपये के मुकाबले सिर्फ 63 पैसे मिलते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक अरबपतियों की संपत्ति हर रोज 2.7 अरब डॉलर बढ़ रही है, जबकि कम से कम 1.7 अरब श्रमिक अब उन देशों में रहते हैं, जहां मुद्रास्फीति की दर वेतन में बढ़ोतरी से ज्यादा है.
ये भी देखें- Oxfam Report: देश के बस 21 अरबपतियों के पास 70 करोड़ लोगों से ज्यादा संपत्ति